कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11 मैचों में पांचवीं जीत दर्ज की. केकेआर के 11 अंक हो गए हैं. कोलकाता ने अपने घर ईडन गार्डंस में पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 206 रन बनाए. उसकी ओर से आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए जबकि युवा अंगकृष रघुवंशी ने 44 रन की पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की लेकिन 95 रन बनाकर वो भी चलते बने. पराग यहां सेंचुरी के हकदार थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका. केकेआर ने आखिरी गेंदा पर 1 रन से हरा दिया.