भारत ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर अंडर 19 वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश पर डकवर्थ लुईस नियम से 18 रन से शानदार जीत दर्ज की. भारत की यंगिस्तान ने इससे पहले अमेरिका को छह विकेट से हराया था. डकवर्थ लुईस नियम के तहत बांग्लादेश को संशोधित लक्ष्य 165 रन का मिला था जो उसे 29 ओवर में बनाने थे. बांग्लादेश को 6 गेंद पर जीत के लिए 19 रन चाहिए थे.