ऋषभ पंत ने आईपीएल में 117 मैच खेले हैं. वह पांचवीं बार ओपिनंग के लिए उतरे हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान पंत ने पारी की शुरुआत की लेकिन यहां भी उन्हें कामयाबी नहीं मिली. पंत का एक रन फ्रेंचाइजी को बहुत महंगा पड़ रहा है. वह 6 मैचों में सिर्फ 40 रन बना सके हैं. इस दौरान उन्होंने 50 गेंदों का सामना किया.