पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 556 रन बनाने के बावजूद पारी के अंतर से हार गई. टेस्ट के 147 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई टीम पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाकर पारी के अंतर से हारी हो. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसके घर में जाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम एक अदद जीत को तरस गई है. इंग्लैंड से पहला टेस्ट हार के बाद पाकिस्तान की डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की संभावना भी खत्म हो गई है. पाकिस्तान की टीम डब्ल्यूटीसी टेबल में सबसे निचले नौंवे पायदान पर पहुंच गई है.