IND vs SA Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच आज शुक्रवार (14 नवंबर) से कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा.कोलकाता में छह साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हो रही है. टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा जबकि टॉस आधे घंटे पहले 9 बजे होगा. तेम्बा बावूमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं हारी है.भारत में मेजबान टीम के खिलाफ मेहमान का प्रदर्शन कैसा रहता है, ये देखना दिलचस्प रहेगा.