600 विकेट! 6.16 इकॉनमी, IPL–CPL दोनों में नंबर-1, नरेन ने टी-20 में रचा इतिहास

1 month ago 3
ARTICLE AD
Sunil Narine 600 T20 Wicket: सुनील नरेन ने टी-20 क्रिकेट में 600वां विकेट पूरे कर लिए. अब वह टी-20 इतिहास में यह कारनामा करने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बन चुके हैं. नरेन की खासियत सिर्फ विकेट नहीं बल्कि उनके जादुई आंकड़े भी हैं. नरेन ने इस दौरान 568 टी-20 मैच में सिर्फ 6.16 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है. नरेन दो टीम के लिए 100+ विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र बॉलर हैं.
Read Entire Article