64 गेंद,10 छक्के और 144 रन, ऐसी पारी देखकर बैसाखी पर चल रहे द्रविड़ को आया जोश
10 months ago
8
ARTICLE AD
भारतीय टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग ने आईपीएल शुरू होने से पहले खेले गए अभ्यास मैच में 144 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 10 छक्के जड़े मिडिल ऑर्डर में टीम की बैक बोन बन चुके रियान पराग लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स की टीम में है और टीम हेड कोच राहुल द्रविड़ की गुड बुक में शुमार है.