65 बाउंड्री और 449 रन! रिकेल्टन की सेंचुरी के बाद भी मुंबई को मिली हार
1 week ago
2
ARTICLE AD
SA T20 1st Match: एसए टी20 लीग के चौथे सीजन का आगाज हो चुका है. पहला मैच एमआई केपटाउन और डबरन सुपरजायंट्स के बीच खेला गया. इस मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से रनों की बारिश हुई. मैच में एमआई के लिए रायन रिकेल्टन ने शतक लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं मिल पाई.