mohinder amarnath birthday मोहिंदर अमरनाथ जिन्होंने हर कठिनाई में भी अपनी जगह बनाई, और हम सबको सिखाया कि क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि जज़्बा है. उनके जन्मदिन पर, हम याद करते हैं वह खिलाड़ी जो ना केवल क्रिकेटर था, बल्कि एक प्रेरणा था. जब भी भारतीय क्रिकेट के स्वर्णिम इतिहास की चर्चा होती है, 1983 के वर्ल्ड कप की जीत को सबसे ऊपर रखा जाता है. उस जीत की नींव जिन कंधों पर खड़ी थी, उनमें एक नाम आज भी बेहद खास है मोहिंदर अमरनाथ. आज, 24 सितंबर को यह महान खिलाड़ी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं