75 साल तक भारतीय परिवार ने सहेजा 'क्रिकेट का कोहिनूर', अब 4.22 करोड़ में बिकी डॉन ब्रैडमैन की कैप
2 hours ago
1
ARTICLE AD
Don Bradman Baggy Green cap: दुनिया के महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडन की साल 1947-48 में पहनी गई बैगी ग्रीन पर 4 लाख 60 हजार अमेरिकी डॉलर की बोली लगी. ब्रैडमैन ने ये टोपी भारतीय क्रिकेटर श्रीरंगा वासुदेव को भेंट की थी. श्रीरंगा वासुदेव परिवार ने इसे 75 सालों से संभाल कर रखा था.