Lhuan-dre Pretorius smashes century India A vs South Africa A, 3rd unofficial ODI: लुहान-ड्री प्रिटोरियस ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. प्रिटोरियस ने दक्षिण अफ्रीका ए की ओर से खेलते हुए इंडिया ए के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में शानदार शतक जड़ आईपीएल ऑक्शन से पहले अपनी छाप छोड़ी. 19 साल के प्रिटोरियस को पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ जोड़ा था. राजस्थान ने इस युवा बल्लेबाज को आईपीएल के आगामी सीजन के लिए भी रिटेन किया है.