इंग्लैंड दौरे पर 7 पारियों में सिर्फ 140 रन बनाने वाले साई सुदर्शन के लिए इंडिया में पहले टेस्ट में बल्लेबाजी का अनुभव बेहद खराब रहा क्योंकि एक बेहद खराब शॉट खेलकर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले साई से उम्मीद की जा रही थी कि वो अपने दूसरे घरेलू मैदान पर रनों के सूखे को खत्म कर देंगे पर ऐसा हुआ नही. रोस्टन चेज की एक गेंद को लेंथ पढ़ने में चूके और 7 रन बनाकर वो पवेलिएन लौट गए.