14 जनवरी 1896 के दिन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बना जिसको दक्षिण अफ्रीका भूलना चहेगा. पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मेजबान टीम 30 रन पर आलआउट हो गई थी. इस मैच में जॉर्ज लोहमैन ने जहां पहली पारी में 38 रन देकर 7 विकेट झटके तो वहीं, दूसरी पारी में भी कमाल दिखाया और 9.4 ओवर में मात्र 7 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए.