रजत पाटीदार ने हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 400 से ज्यादा रन बनाए थे. उन्हें उम्मीद थी कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उन्हें फिर टीम से इग्नोर कर दिया गया. रजत पाटीदार के नाम को टी20 टीम में नहीं मिलने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. किसी का कहना है कि वह टीम में शामिल होने के हकदार थे जबकि दूसरे ने बीसीसीआई पर पक्षपात का आरोप लगाया है.