श्रीलंका में खेली जा रही टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम को दूसरे मुकाबले में शर्मसार होना पड़ा है. टेस्ट इतिहास में पहली बार टीम 100 रन से नीचे के स्कोर पर ऑलआउट हुई. इसकी वजह से इस टीम को पहली बार 500 से ज्यादा रन की बढ़त विरोधी टीम के खिलाफ झेलनी पड़ी. श्रीलंका के पहली पारी में बनाए 602 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी में 88 रन पर सिमट गई. इस तरह श्रीलंका ने पहली पारी के आधार पर 514 रन की बढ़त हासिल की. मेजबान टीम ने फॉलोऑन खेलने के लिए न्यूजीलैंड को मजबूर किया.