999 के फेर में फंसा करियर...धोनी भी जिसे नहीं दे सके टक्कर, सपना रह गया अधूरा

1 month ago 3
ARTICLE AD
Mark Boucher Wicket Keeper World Record: मार्क बाउचर दुनिया के दिग्गज विकेटकीपर में शुमार हैं. बाउचर ने कई बार अपनी शानदार विकेटकीपिंग से दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई. साल 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले बाउचर का एक सपना अधूरा रह गया. आंख में गेंद लगने के चलते इस दिग्गज विकेटकीपर का करियर खत्म हो गया. बाउचर ने बतौर विकेटकीपर विकेट के पीछे इंटरनेशनल क्रिकेट में 998 शिकार किए हैं जबकि बतौर खिलाड़ी उनके नाम 999 डिसमिसल दर्ज हैं. महेंद्र सिंह धोनी, एडम गिलक्रिस्ट और कुमार संगकारा जैसे महान विकेटकीपर भी बाउचर के इस महारिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए.
Read Entire Article