16 साल के रॉकी फ्लिंटॉफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिलाफ मुकाबले में 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए शतक जड़ दिया. रॉकी दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे हैं. रॉकी ने उस समय क्रीज पर कदम रखा जब टीम मुश्किल में थी. लेकिन इस बल्लेबाज ने 7 विकेट गिरने के बाद बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को मुश्किल से निकाला.रॉकी बेहद प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और वह इंग्लैंड लॉयंस के लिए लगातार रन बना रहे हैं.