Marco Jansen misses first test century: मार्को यानसेन ने दूसरे टेस्ट मैच में करियर की सबसे बड़ी पारी खेली. वह भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 7 रन से अपना पहला शतक चूक गए. उन्होंने 91 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली. यानसेन ने सेनुरन मुथुसामी के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी कर अपनी दक्षिण अफ्रीकी टीम को 489 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. यानसेन भारत में टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.