ASIA CUP के लिए अक्षर पटेल के पिटारे में क्या है, दुबई में दिखाएंगे दम

4 months ago 6
ARTICLE AD
चयनकर्ताओं ने एशिया कप के लिए शुभमन गिल को भारत का उप-कप्तान चुना है.  जब वह पिछली बार टी20 टीम का हिस्सा थे, तब वह उप-कप्तान थे, और एशिया कप और विश्व कप के मद्देनजर उन्हें यह ज़िम्मेदारी वापस दे दी गई है.ऐसा करके, अक्षर पटेल, जो कुछ समय से यह ज़िम्मेदारी निभा रहे थे, को नज़रअंदाज़ कर दिया गया है. यहीं पर सवाल उठता है - क्या हमने अक्षर को उसका हक़ दिया है और क्या हमने उनके योगदान का पर्याप्त सम्मान किया है? साथ ही, क्या गिल को यह ज़िम्मेदारी वापस देने के फ़ैसले ने अक्षर और टीम में उनकी जगह पर कोई अतिरिक्त दबाव डाला है?
Read Entire Article