मोहम्मद इमरान की चर्चा इस एशिया कप में इसलिए भी ज्यादा हो सकती है क्योंकि उनकी शक्ल . शोएब अख्तर से मिलती है . ओमान के इस खिलाड़ी के बाल और बॉलिंग कराने का एक्शन काफी कुछ शोएब अख्तर की तरह है. इमरान ने ओमान के लिए अब तक एक वनडे और दो टी20 मैच खेले हैं. अब टी20 एशिया कप के लिए इस तेज गेंदबाज को ओमान की टीम में जगह दी गई है.