जैसे ट्रेन में रिजर्वेशन कराने जाइए तो वहां तीन कैटेगरी होती है कंफर्म,आरएसी और वेटिंग , ठीक वैसे ही टीम इंडिया के सेलेक्शन को तीन वर्गों में बांट सकते है.अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति 19 अगस्त को भारतीय टीम की घोषणा करने वाली है. टीम के संभावित स्वरूप के आधार पर टीम की रूपरेखा कुछ इस प्रकार हो सकती है.वैसे खबरें ये भी आ रही हैं कि एशिया कप के लिए जो स्क्वाड चुना जाएगा वो 17 लोगों का हो सकता है.