एशिया कप के मैदान ने कई बार ऐसी भिड़ंत देखी है, जहां मैच आख़िरी गेंद तक सांसें रोक देता है. कभी अफरीदी के छक्कों ने दिल तोड़ा, तो कभी हरभजन या पांड्या के विजयी शॉट्स ने देश को झूमने पर मजबूर कर दिया. इन मुकाबलों की गूंज आज भी फैन्स की यादों में ताज़ा है, मानो कल ही खेला गया हो. 14 सितंबर जैसे जैसे पास आ रही है ऐसे मैचों की तस्वीर अपने आप नजरों के सामने घूम जाती है.