सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी 20 सितंबर को दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं, जहाँ कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह बैठक अनौपचारिक होगी, लेकिन गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर होगी. बता दें कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने 2022 में इसी तरह की एक बैठक में सौरव गांगुली के कार्यकाल को लेकर उन पर निशाना साधा था.