भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का जल्द ऐलान करने वाली है. बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट के तहत 4 ग्रेड रखा है. जिसमें वह भारतीय खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर रखती है. इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में कई नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जिन्होंने हाल के दिनों में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो सकती है जिनसे पिछले साल कॉन्ट्रेक्ट छीन लिया गया था. भारतीय बोर्ड अपने अनुबंधित खिलाड़ियों को कितना पैसा देती है, किनका होगा प्रमोशन और किसका होगा डिमोशन.