भारत ने धर्मशाला में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पारी और 64 रन से पराजित किया. सबसे अहम बात ये है कि टीम इंडिया ने पहला टेस्ट गंवाने के बाद आखिरी के 4 मैच अपने नाम किए. 112 साल बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने पहला टेस्ट गंवाने के बाद सीरीज इतने अंतर से जीता है. बीसीसीआई ने ऐलान किया है कि खिलाड़ियों को अब मैच फीस के अलावा इंसेंटिव भी मिलेंगे.