आईपीएल के अगले सीजन के लिए बीसीसीआई ने कई नए नियम बनाए हैं. इसके तहत दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की सैलरी में करोड़ों का घाटा हो सकता है. हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स को खुशी होगी कि वह धोनी को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी अपने साथ जोड़ सकती है. इसके लिए उसे ज्यादा पैसा भी नहीं खर्च करना पड़ेगा. बीसीसीआई के नए नियम से तय हो गया है कि धोनी अगले आईपीएल सीजन में खेल सकते हैं.