Bihar Flood Updates: नीतीश नगर और मोतिहारी में बांध ध्वस्त, कई गांवों में बाढ़; चिराग बोले- पीएम चिंतित हैं
1 year ago
7
ARTICLE AD
बिहार के 16 जिले के 55 प्रखंडों के 269 ग्राम पंचायतों नौ लाख 90 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। इतना ही नहीं तेज बहाव में दंपती, बच्ची समेत आठ लोग बह गए। उनकी तलाश जारी है। तटबंधों की निगरानी के लिए 106 इंजीनियरों की टीम तैनात की गई है।