ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 7 विकेट गिरे हैं उनमें सबसे ज्यादा गेंदों मार्नस लाबुशेन ने खेली. लाबुशेने 52 गेंदों का सामना किया और रन बनाए सिर्फ 2. आउट होने से पहले लाबुशेन का डीएसपी मोहम्मद सिराज से बहस हो गई. लाबुशे के दिल में सिराज का खौफ इस कदर बैठा था कि उन्होंने भारतीय गेंदबाज के आगे बल्ला अड़ाकर उनकी एकाग्रता भंग करने की कोशिश की. इस दौरान विराट कोहली ने अपने साथी का साथ दिया और अंपायर से शिकायत कर दी.