नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से चर्चा इस बात को लेकर गर्म थी कि क्या रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. बहरहाल रोहित के कोच ने न्यूज-18 हिंदी से बात करते हुए साफ कर दिया कि रोहित ना सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे साथ ही इंग्लैंड दौरे पर रन भी बनाएंगे. दिनेश लाड ने रोहित की टेक्नीक पर बात करते हुए कहा कि उनके पास बेहतरीन डिफेंस है जो टेस्ट क्रिकेट में जरूरी होता है और रोहित को अपनी टेक्नीक पर पूरा भरोसा भी है. बतौर कप्तान रोहित की खासियत पर बात करते हुए कोच ने कहा कि रोहित अपने से पहले टीम के साथियों के बारे में सोचता है जो उनको बाकी से बेहतर कप्तान बनाता है. कोच रोहित को 2027 वर्ल्ड कप में बारत की अगुआई करते भी देख रहे है.