ICC Champions Final: सुपरमैन बने फिलिप्‍स...हवा में 3 से 4 फीट की छलांग और गिल पवेलियन में

10 months ago 10
ARTICLE AD
ICC Champions Final Match: भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच रविवार 9 मार्च 2025 को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला गया. न्‍यूजीलैंड की पूरी पारी 251 रन के स्‍कोर पर सिमट गई. इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम ने विस्‍फोटक अंदाज में पारी की शुरुआत की. कप्‍तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनर जोड़ी एक बार फिर से हिट रही. दोनों ने शतकीय साझेदारी निभाई. न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान सैंटनर 19वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे. उस वक्‍त ग्‍लेन फिलिप्‍स शॉर्ट एक्‍स्‍ट्रा कवर पर फील्डिंग कर रहे थे. सैंटनर के ओवर की चौथी फ्लाइटेड बॉल को शुभमन गिल शॉर्ट एक्‍स्‍ट्रा कवर के ऊपर से खेलने की कोशिश की लेकिन फिलिप्‍स ने सुपरमैन की तरह हवा में तीन से चार फीट की छलांग लगाकर कैच पकड़ लिया. फिलिप्‍स को भी यकीन नहीं हुआ कि उसने कैच पकड़ लिया है. शुभमन गिल भी भौंचक्‍के रह गए. दूसरी तरफ दुबई के स्‍टेडियम में कुछ पलों के लिए सन्‍नाटा छा गया. रोहित शर्मा और गिल के बीच 105 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई.
Read Entire Article