IND vs PAK Asia Cup Final Live Score: भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एशिया कप फाइनल में पहली बार आमने सामने हैं. 41 साल के एशिया कप इतिहास में इससे पहले कभी भी ये दोनों टीमें फाइनल में नहीं नहीं टकराई थीं. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज रात 8 बजे से यह खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. भारत 8 बार जबकि पाकिस्तान 2 बार एशिया कप ट्रॉफी जीत चुका है. इस एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को दो बार हराया है. लीग स्टेज और सुपर फोर में भारत से पाकिस्तान हार चुका है . भारतीय टीम लगातार 6 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है. सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी लगातार सातवीं जीत दर्ज कर 9वीं बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी.