IND Vs AUS 5th Test Day 2 Highlights: सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. भारत ने स्टंप्स के समय अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 141 रन बना लिए थे. पहली पारी में टीम इंडिया को 4 रन की बढ़त मिली. भारतीय टीम 145 रन से आगे है. हालांकि अभी पांचवें टेस्ट मैच में पूरे 3 दिन का खेल बचा हुआ है. भारत की दूसरी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.पहली पारी में 40 रन बनाने वाले विकेटकीपर ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बैटिंग की.उन्होंने 33 गेंदों पर 61 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल है. पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए.