भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 3rd टेस्ट, डे 4 LIVE Score: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट मैच में वापसी की कोशिश कर रही है. केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के अर्धशतक की मदद से भारतीय टीम का पहली पारी में स्कोर 200 के करी पहुंच गया है. जडेजा ने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक जड़ा जबकि केएल राहुल ने 9वीं फिफ्टी पूरी की. खेल में बार बार बारिश के व्यवधान डालने से भारतीय बल्लेबाजों की एकाग्रता टूट रही है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. गाबा में पिछले 3 दिन के मुकाबले आज मूसलाधार बरसात हो रही है. भारत को फॉलोऑन टालने के लिए 66 रन की अब जरूरत है.