भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 3rd टेस्ट, डे 4 LIVE Score: भारतीय टीम पर तीसरे टेस्ट मैच में फॉलोऑन बचाने की मुश्किल चुनौती है.टीम इंडिया ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत में ही कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया. पैट कमिंस ने रोहित को 10 के स्कोर पर पवेलियन भेजा. गाबा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने शिकंजा कस लिया है. भारतीय टीम के लिए एक छोर पर केएल राहुल डटे हुए हैं. राहुल ने 85 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. उन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंद पर तीन रन दौड़कर टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक जड़ा.