IND vs AUS 4th Test Day 1 LIVE Cricket Score and Updates: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से भारत ने शुभमन गिल को बाहर कर दिया है जबकि बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की वापसी हुई है.ऑस्ट्रेलिया ने भी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. 19 साल के ओपनर सैम कोंस्टास इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं वहीं तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड की ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की आगाज करेंगे. मौजूदा दौरे पर रोहित ने शुरुआती तीनों टेस्ट मैच में अपनी जगह केएल राहुल से ओपनिंग कराई थी लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में उन्होंने कहा कि वह टॉप ऑर्डर में वापसी करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में उन्होंने तीनों टेस्ट में मिडिल ऑर्डर में बैटिंग की थी. ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग शुरू हो चुकी है.