IND vs BAN LIVE Score Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे दिन भारत अपना पहला मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. बांग्लादेश ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. भारतीय गेंदबाजों ने 35 के स्कोर पर बांग्लादेश की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया था. इसके बाद जाकेर अली और तौहीद ह्रदयोय ने पारी को संभाला. दोनों इस समय क्रीज पर डटे हुए हैं. बांग्लादेश की टीम अब 200 रन के आसपास पहुंच सकती है.