IND vs BAN LIVE Score Champions Trophy: मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ जारी मुकाबले में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली.उन्होंने वनडे में 200 विकेट पूरे कर लिए.शमी ने यह उपलब्धि जाकेर अली को विराट कोहली के हाथों आउट करा हासिल की. शमी सबसे कम गेंदों पर विकेटों की डबल सेंचुरी पूरा करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा. शमी वनडे में 200 विकेट लेने वाले आठवें भारतीय बन गए हैं. दुबई में जारी इस मैच में बांग्लादेश की ओर से तौहीद ह्रदोय और जाकेर अली ने भारत के खिलाफ छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया. बांग्लादेश ने भारत को 229 रन का लक्ष्य दिया है.