भारत-पाकिस्तान फाइनल : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल रविवार (28 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में टकरा रही हैं. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी में धार लौट आई है. भारतीय बल्लेबाजों को इन दोनों गेंदबाजों से सतर्क रहना होगा.