Ind vs Eng 3rd Test Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉड्स टेस्ट का आज तीसरा दिन है. पंत और राहुल ने तीसरे दिन धमाकेदार शरुआत की. पंत फिफ्टी वहीं, राहुल शतक बनाकर आउट हुए. भारत ने पहली पारी में टी ब्रेक तक 5 विकेट पर 316 रन बनाए थे. नितीश रेड्डी को लंच के बाद स्टोक्स ने आउट किया. नितीश 30 रन बनाकर आउट हुए. जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लॉर्ड्स में तलवार वाला सेलिब्रेशन किया. उन्होंने तलवार की तरह बल्ले को बीच मैदान में घुमाया.