पाकिस्तान जिस गेंदबाज की दो गेंदो की दमपर फाइनल में पहुंचा वो ना तो शाहीन शाह अफरीदी हैं और ना ही हारिस रउफ, ये वो गेंदबाज है वो खिलाड़ी जो टीम में बतौर बल्लेबाज खेल रहा है पर इस एशिया कप में उसके फ्लिक शॉट से ज्यादा चर्चा उसकी फ्लिकर गेंद की हो रही है. पाकिस्तान क्रिकेट में बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज माने जाते सैम अयूब रन तो नहीं बना पा रहे है पर वो पाकिस्तान को अपनी गेंदबाजी से कई मौकों प संकट से निकाल चुके है .लीग मैच के दौरान अभिषेक और शुभमन गिल दोनों का शिकार कर चुके सैम से भारतीय टीम को फाइनल में बचके रहना होगा.