India U-19 vs Pakistan U-19 Asia Cup Live Score:भारत ने अंडर 19 एशिया कप में हार से शुरुआत की है. पहले मैच में पाकिस्तान ने भारत को 44 रन से हरा दिया. 282 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 47.1 ओवर में 327 रन पर ढेर हो गई. भारत की अंडर 19 एशिया कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ यह पांचवीं हार है. टीम इंडिया अब अपने दूसरे मुकाबले में जापान से भिड़ेगी. इसके बाद भारतीय टीम लीग के आखिरी मैच में मेजबान यूएई से सामना करेगी. भारतीय टीम बाकी के बचे अपने दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकती है.