नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा. टॉप आर्डर चला नहीं, बैटिंग ऑर्डर का तय ना होना और तेज गेंदबाजों की फॉर्म ये कुछ ऐसी परेशानी है जिससे निपटने का काम कप्तान और टीम मैनेजमेंट को करना है . सूर्य से सेंचुरियन का मैदान पूछेगा सात सवाल, जवाब मिला तो सीरीज में बढ़त भी मिल जाएगी.