वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में चार विकेट लेने वाले भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बृहस्पतिवार को कहा कि लंबे ब्रेक के बाद हरी विकेट पर गेंदबाजी करके उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. सिराज ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा ,‘‘ हरी विकेट पर गेंदबाजी करके काफी रोमांचित हूं. भारत में टेस्ट क्रिकेट में अक्सर ऐसी विकेट नहीं मिलती. पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू में ऐसी विकेट मिली थी तो इस पर गेंदबाजी करके काफी रोमांचित महसूस कर रहा हूं.