IPL 2024 orange cap अब तक इस सीजन में सिर्फ 2 ही बैटर ने सेंचुरी ठोकी है. कमाल की बात यह कि दोनों ही शतक एक ही मैच में देखने को मिले. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में सीजन की पहली सेंचुरी आई और कुछ ही घंटे में दूसरा शतक भी आ गया. मजे की बात यह कि एक शतक जमाने वाला बल्लेबाज रन बनाने में टॉप पर है तो दूसरा 15वें पायदान पर नजर आ रहा है.