मयंक अग्रवाल को मेगा ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. वो मार्च में नॉर्मल फैन की तरह आईपीएल का एक मैच देखने के लिए आए थे. इसके बाद आरसीबी के बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए. मयंक को पड्डिकल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया. इसके बाद उन्हें चारों मैचों में खेलने का मौका मिला. अग्रवाल ने इन चार मैचौं में 95 रन बनाए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया.