पंजाब किंग्स में एक ऐसा खिलाड़ी फाइनल में खेला जिसके उपर पहले दो फाइनल में हारने का दाग लगा हुआ था और अब इस खिलाडी की फाइनल में हारने की हैट्रिक लग चुकी है. यजुवेंद्र चहल सीजन 18 में पंजाब टीम का हिस्सा थे जब टीम हारी. इससे पहले चहल 2022 में राजस्थान टीम में थे और टीम फाइनल हार गई और 2016 में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का हिस्सा रहे जब टीम फाइनल में हार गई.