IPL 2025: कोलकाता में कुली क्यों बन कोहली. विराट का तस्वीर हुई वायरल

10 months ago 8
ARTICLE AD
आईपीएल के 18वें सीजन के पहले मुकाबले के लिए विराट कोहली कोलकाता पहुंच गए है और उनकी एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है जिसमें विराट कंधे पर अपना भारी भरकम किटबैट लेकर ईडेन गॉर्डन में प्रैक्टिस के लिए जा रहे है. तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो उस बैग में व्हील्स भी लगे है पर उसके बावजूद विराट ने किट बैग को खीचने के बजाए खुद के कंधे पर ले जाना पसंद किया जो उनकी फिटनेस के साथ मैदान की रिसपेक्ट को दर्शाता है क्योंकि वो अगर बैग खींच कर ले जाते तो उससे मैदान की घास पर असर पड़ता.
Read Entire Article