एक कप्तान का हर वक्त चौकन्ना रहना उतना ही जरूरी है जितना कि किसी युद्ध में सेनापति का चौकस रहना. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत इस मामले में एकदम उलट है. ताजा मामला वाइजैग में देखने को मिला जब ऋषभ अपने सबसे असरदार गेंदबाज को अंत में गेंदबाजी कराना भूल गए . इस भूल की वजह से टीम मैच हार गई और पंत की कप्तानी पर कई तरह के सवाल भी उठे.