IPL 2025:ट्रॉफी नहीं तो टोपी जरूर ले उड़े गुजरात के खिलाड़ी,हुई पैसों की बारिश
7 months ago
8
ARTICLE AD
बहुत कम ऐसा देखने को मिलता है जब टीम फाइनल में ना पहुंच पाए पर उस टीम के खिलाड़ी सारे ईनाम ले उड़े. गुजरात टाइटंस एलिमिनेटर में हार गई पर इस टीम के खिलाड़ियों ने यादगार प्रदर्शन किया. साई सुदर्शन ने 15 मैचों में 759 रन बनाए और जीता ऑरेंज कैप वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 25 विकेट लेकर जीता पर्पल कैप.