22 मार्च को एक बार फिर विराट कोहली पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे बस फर्क इतना होगा कि इस बार उनका पार्टनर बदला हुआ होगा. इस बार किंग कोहली के साथ सॉल्ट पारी की शुरुआत करेंगे जिनका स्ट्राइक रेट टी-20 में बड़े बड़े खिलाड़ियों को चुनौती देता है. फिल सॉल्ट टी-20 में 165 और 2024 के आईपीएल के दौरान 164 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते आए है जो विरोधियों के साथ साथ अपनी टीम के टॉप बल्लेबाजों पर भी दबाव बनाएगा.